"चीन में सी जिनपिंग की सरकार द्वारा लगाए गए सख्त कोविड नियमो के खिलाफ
आंदोलन तीव्र होते जा रहा है. प्रदर्शन को देखते हुए सी के तख्तापलट की
भी बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर आज की तरह तेजी से फ़ैल रहे आंदोलन
को रोकने के लिए जिनपिंग सरकार पोर्न और एडल्ट कंटेंट का सहारा ले रही
है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सरकार के बोट्स, सोशल मीडिया पर उन
शहरों के नामो से पोर्न और एडल्ट कंटेंट शेयर कर रहे है जहां लोगो का
आंदोलन तेज हो रहा है उन शहरों के नाम से ये कंटेंट शेयर किये जा रहे है.
अगर आप सोशल मीडिया पर शंघाई या बीजिंग सर्च करेंगे तो आपको सोशल मीडिया
पर एडल्ट सर्विसेज और इससे जुडी पोस्ट्स ही देखने मिलेगी"
#China #XiJinping #Shanghai #PornAddiction #Adult #Covid19 #Beijing #Protest #ZeroCovid #Policy #Fire #ChinaProtests #President #HWNews